बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम 9 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी। सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा और तीसरा मैच ढाका में खेला जाएगा। वर्तमान में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त के साथ आगे है। आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
दोनों टीमों एक-दूसरे खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच अब तक केवल 1 मैच ही खेला गया है। दोनों टीमें साल 2021 में दुबई में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप के दौरान एक-दूसरे से टकराई थीं। इंग्लैंड ने उस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124/9 रन बनाए थे। जवाबी पारी खेलते हुए इंग्लैंड (126) ने 14.1 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
बांग्लादेश के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन (2,243) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शाकिब विश्व के 15वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आगामी सीरीज में वह भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (2,265) को पीछे छोड़ सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,500 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। उन्होंने 65 मैचों में 1,388 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
कप्तान जोस बटलर (2,602) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विश्व के 9वें और इंग्लैंड के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आगामी सीरीज में वह रनों के मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (2,635) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (2,894) के पीछे छोड़ सकते हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मलान (1,748) आगामी सीरीज के दौरान इस फॉर्मेट में 2,000 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
आगामी सीरीज में बन सकते हैं ये अन्य रिकॉर्ड
शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 109 मैचों में 128 विकेट लिए हैं। वह इस सूची में पहले नंबर पर काबिज टिम साउथी को पीछे छोड़ने से सिर्फ 7 विकेट दूर हैं। साउथी ने 107 मैचों में 134 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन (95) और स्पिनर आदिल राशिद (93) क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 विकेट लेने के करीब हैं।