Page Loader
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: तौहीद हृदोय ने लगाया वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
तौहीद हरदॉय ने वनडे में 3 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: तौहीद हृदोय ने लगाया वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jul 05, 2023
07:29 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में तौहीद हृदोय ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 69 गेंदों पर 73.91 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके भी लगाए। फजलहक फारूकी ने उन्हें पवेलियन भेजा। यह हरदॉय के वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 92 रन और 68 रन की पारी खेली थी।

प्रदर्शन

डेब्यू मैच में शतक से चूक गए थे हृदोय

18 मार्च, 2023 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध वनडे डेब्यू करने वाले हृदोय ने 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 6 पारियों में उन्होंने 50 की औसत और 102.39 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं। हृदोय अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाने से चूक गए थे। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 92 रन बनाए थे। 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 5 पारियों में उन्होंने 18 की औसत और 136.36 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं।