बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: टी-20 सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से हो जाएगी। वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद अफगानिस्तानी टीम का आत्मविश्वास बड़ा हुआ होगा। बता दें कि अफगान टीम ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ किसी वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है। इस बीच आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य प्रमुख जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
इबादत हुसैन और अफीफ हुसैन को मिली है टीम में जगह
शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली टी-20 टीम में तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और बल्लेबाज अफीफ हुसैन की वापसी हुई है। जाकिर अली को नहीं चुना गया है, जो आयरलैंड के खिलाफ हुई पिछली टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे। बांग्लादेशी टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन चौधरी, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन और अफीफ हुसैन।
ऐसा है अफगानिस्तान का पूरा दल
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज में भी मौका मिला है। राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगान टीम में सेदिकुल्लाह अटल का भी चयन किया गया है। अफगानिस्तानी टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, वफदर मोमंद, फरीद अहमद मलिक, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान।
बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का रहा है दबदबा
अब तक दोनों देशों के बीच 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले जा चुके हैं, जिसमें से बांग्लादेश क्रिकेट टीम को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत एशिया कप 2022 में हुई थी, जिसमें अफगान टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में राशिद और मुजीब उर रहमान ने 3-3 विकेट लिए थे।
14 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 14 जुलाई को टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और आखिरी टी-20 मैच होगा। ये दोनों मैच सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जो भारतीय समयानुसार शाम 5:30 से शुरू होंगे। इस टी-20 सीरीज को 'फैनकोड' एप के जरिए देखा जा सकता है। अब तक इस मैदान पर बांग्लादेश ने 2 टी-20 मैच खेले हैं और दोनों में शिकस्त झेली है।