बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: शोरफुल इस्लाम ने लिए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका में खेले गए एकमात्र टेस्ट को 546 रन से जीतकर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 662 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में मेहमान टीम दूसरी पारी में 115 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से शोरफुल इस्लाम ने दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 2.80 की इकॉनमी से 28 रन दिए।
टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं 15 विकेट
इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान की पहली पारी में 8 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 3.50 की इकॉनमी से 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। शोरफुल ने अपने करियर में अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 11 पारियों में उन्होंने 34.73 की औसत और 3.08 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 16 वनडे में उन्होंने 22 विकेट और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 33 विकेट झटके हैं।