बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: मुजीब उर रहमान ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अफगानी गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 4 की इकॉनमी से 40 रन दिए। उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज और हसन महमूद का विकेट चटकाया। शान्तो ने 1 रन, मिराज ने 25 रन और महमूद ने 4 रन बनाए। सीरीज के पहले वनडे में रहमान ने 23 रन देकर 2 विकट लिए थे।
डेब्यू मैच में रहमान ने लिए थे 4 विकेट
रहमान ने 5 दिसंबर, 2017 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उसमें उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे। रहमान ने अपने करियर के 60 वनडे मुकाबलों में 24.66 की औसत और 4.05 की इकॉनमी से 86 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/50 विकेट है। 16 फरवरी, 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया था। इसके अलावा उन्होंने 1 टेस्ट में 1 और 41 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 53 विकेट लिए हैं।