Page Loader
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: महमूदुल हसन ने लगाया तीसरा टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
हसन ने 137 गेंदों पर 76 रन बनाए (तस्वीर: ट्विटर/@@Mahmudul_joy_71)

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: महमूदुल हसन ने लगाया तीसरा टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jun 14, 2023
02:55 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय ने 102 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 137 गेंदों पर 55.47 की स्ट्राइक रेट से 76 रन की पारी खेली। इस दौरान हसन ने 9 चौके भी लगाए। रहमत शाह ने उन्हें इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट कराया। यह हसन के टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने टेस्ट में 1 शतक भी लगाया है।

आंकड़े

पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू

हसन ने दिसंबर 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 6 रन बनाए थे। उन्होंने 9 टेस्ट की 15 पारियों में अब तक 29.27 की औसत और 40.16 की स्ट्राइक रेट से 439 रन बनाए हैं। इसके अलावा 25 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 44 पारियों में उन्होंने 30.72 की औसत और 46.61 की स्ट्राइक रेट से 1321 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट मैच की 31 पारियों में उन्होंने 871 रन बनाए हैं।