Page Loader
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: लिटन दास ने 53 गेंदों पर लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
लिटन दास ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया 16वां अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@LittonOfficial)

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: लिटन दास ने 53 गेंदों पर लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jun 16, 2023
03:54 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन लिटन दास ने 53 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इससे पहले बांग्लादेश ने पहली पारी में 382 रन बनाए थे। लिटन 81 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 662 रन का लक्ष्य मिला है।

प्रदर्शन

अब तक लगाए हैं 16 अर्धशतक

लिटन ने अपने करियर में अब तक 39 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 68 पारियों में उन्होंने 35.73 की औसत और 58.92 के स्ट्राइक रेट से 2394 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 16 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 141 रन है। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ लिटन ने 2 टेस्ट मैच में 39 की औसत से 117 रन बनाए हैं। नाबाद 66 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।