Page Loader
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: इबादत हुसैन ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इबादत हुसैन ने चटकाए 4 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: इबादत हुसैन ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 15, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच ढाका में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 382 रन पर सिमट गई थी। जवाब में अफगानिस्तान की पहली पारी केवल 146 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन ने 10 ओवर में 4.70 की औसत से 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह हुसैन के करियर का दूसरा 4 विकेट हॉल है। उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट भी चटकाए हैं।

प्रदर्शन

ये 4 विकेट अपने नाम किए

हुसैन ने 7वें ओवर में अब्दुल मलिक को जाकिर हसन के हाथों कैच आउट कराया। मलिक ने 21 गेंदों पर 17 रन बनाए। इसके बाद 11वें ओवर में उन्होंने रहमत शाह को पवेलियन भेजा। 26वें ओवर में हुसैन ने अफसर जजई का विकेट चटकाया और 30वें ओवर में अमीर हमजा को कैच आउट कराया। हमजा ने 15 गेंदों पर 6 रन बनाए। हुसैन के अब 20 टेस्ट मैचों में 41 विकेट हो गए हैं।