बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: फजलहक फारूकी ने वनडे में पहली बार लिए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
उन्होंने 8.4 ओवर में 2.80 की इकॉनमी से 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। फारूकी ने वनडे में पहली बार 3 विकेट लिए हैं। हालांकि, वह इस प्रारूप में 2 बार 4 विकेट भी ले चुके हैं।
फारूकी ने तमीम इकबाल, तौहीद हृदोय और मेहदी हसन मिराज को विकेट झटका।
प्रदर्शन
फारूकी ने वनडे में लिए हैं 14 विकेट
25 जनवरी, 2022 को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले फारूकी ने अपने करियर में अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं।
इस दौरान 14 पारियों में उन्होंने 25.55 की औसत और 5.25 की इकॉनमी से 22 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसके अलावा 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 22 पारियों में उन्होंने 20.58 की औसत और 6.39 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं।
वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा हैं।