Page Loader
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच हो सकता है कड़ा मुकाबला
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच हो सकता है कड़ा मुकाबला

Jul 13, 2023
12:07 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी। दोनों मुकाबले सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। आगामी सीरीज में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद है। बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का ओवरऑल रिकॉर्ड इस फॉर्मेट में काफी अच्छा रहा है। वनडे सीरीज जीत का मनोवैज्ञानिक लाभ भी उसे मिलेगा। दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

#1

हजरतुल्लाह जजई बनाम मुस्तफिजुर रहमान 

विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई इस समय शानदार लय में चल रहे और बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 1 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। दूसरी ओर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर जजई पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होगी। रहमान इस फॉर्मेट में जजई को 3 पारियों में एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। जजई ने रहमान की 15 गेंदों में 24 रन बनाए हैं।

#2

अफीफ होसेन बनाम राशिद खान 

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान आगामी टी-20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। सीरीज में अफीफ होसेन और राशिद के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है। वैसे अब तक दोनों के बीच हुई टक्कर में राशिद का पलड़ा भारी रहा है। राशिद ने 5 पारियों में अफीफ को 2 बार आउट किया है। इस दौरान वह 18 गेंदों में केवल 16 रन ही बना पाए हैं।

#3

लिटन दास बनाम मुजीब उर रहमान 

मुजीब उर रहमान मैच दर मैच परिपक्व होते जा रहे हैं। राशिद और मोहम्मद नबी जैसे दिग्गज स्पिनरों के बावजूद स्थाई रूप से टीम में खेलना उनकी काबिलियत को दर्शाता है। आगामी सीरीज में भी मुजीब अफगानिस्तान के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास से उनकी अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। मुजीब ने 6 पारियों में 2 बार लिटन को आउट किया है। लिटन ने 25 गेंदों में 26 रन बनाए हैं।

#4

रहमतुल्लाह गुरबाज बनाम शाकिब अल हसन 

रहमतुल्लाह गुरबाज पारी की शुरुआत में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्हें रोकने के लिए बांग्लादेश को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। बांग्लादेश की ओर से अनुभवी शाकिब अल हसन गुरबाज पर लगाम लगाने में सक्षम हैं। इस फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ी 2 बार आमने-सामने हुए हैं। इनमें से शाकिब एक बार गुरबाज को आउट करने में कामयाब रहे हैं। सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने शाकिब की 13 गेंदों में 10 रन बनाए हैं।