
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली।
बाएं हाथ के बल्लेबाज जजई ने शुक्रवार को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
हालांकि, वह मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल 10 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
आइए जजई के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अफगानिस्तान के 7वें बल्लेबाज
जजई ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 37वें मैच में इस मुकाम का हासिल किया। वह ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।
अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद शहजाद के नाम दर्ज है। उन्होंने 70 मैचों में 2,015 रन बनाए हैं।
जजई से अधिक रन मोहम्मद नबी (1,755), नजीबुल्लाह जादरान (1,684), असगर अफगान (1,382), रहमनुल्लाह गुरबाज (1,027) और समीउल्लाह शिनवारी (1,013)ने बनाए हैं।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान के लिए सबसे कम पारियों में बनाए 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
जजई ने अफगानिस्तान की ओर से सबसे कम पारियों में 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की है।
उन्होंने केवल 37वीं पारी में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया। इस मामले में उन्होंने शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 38 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
इन दोनों के बाद सूची में गुरबाज (40 पारी), अफगान (51 पारी) और जादरान (54 पारी) का नंबर है।
रिपोर्ट
जजई के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
साल 2016 में UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले जजई का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर अच्छी लय के साथ आगे बढ़ रहा है।
वह अब तक 37 मैचों में 3 बार नाबाद रहते हुए 29.50 की औसत और 133.55 की स्ट्राइक रेट से 1,003 रन बना चुके हैं।
162* के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक अपने शानदार करियर में 1 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
जजई के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड्स
जजई के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में चौकों और छक्कों से सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
उन्होंने फरवरी, 2019 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 162* रन की यादगार पारी खेली थी।
उस पारी में उन्होंने 11 चौके और 16 छक्के जमाए थे। इसका मतलब ये हुआ कि उन्होंने 140 रन तो चौकों और छक्कों से ही बनाए थे।
इस फॉर्मेट में यह किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी का रिकॉर्ड है।