अंडर-19 एशिया कप 2023: बांग्लादेश ने पहली बार ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, जानिए कैसा रहा सफर
अंडर-19 एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 195 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश टीम ने इतिहास रच दिया। टीम पहली बार इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रही है। विशेष रूप से फाइनल तक के सफर में बांग्लादेश ने एक भी मुकाबला नहीं हारा जो बड़ी उपलब्धि रही। आइए टूर्नामेंट में टीम के सफरनामे पर एक नजर डालते हैं।
UAE को हराकर की टूर्नामेंट की शुरुआत
दुबई में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान UAE क्रिकेट टीम को 61 रन से हराकर विजयी शुरुआत की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज आशिकुर रहमान शिबली ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। इसके जवाब में UAE टीम 47.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 167 रन ही बनाकर ढेर हो गई।
जापान को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया
लीग दौर में बांग्लादेश ने अपने दूसरे मुकाबले में जापान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से रौंदते हुए अपनी विजय यात्रा जारी रखी। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने जापान को 47.1 ओवर में केवल 99 रन पर ही धराशाई कर दिया। बांग्लादेश की ओर से 7 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और प्रत्येक ने कम से कम 1 विकेट लिया। बांग्लादेश ने 11.2 ओवर में केवल 1 विकेट खोकर 100 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
श्रीलंका को हराकर सेमीफाइल में किया प्रवेश
लीग दौर के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। श्रीलंका पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई। इसके बाद बांग्लादेश ने 40.5 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर 204 रन बनाते हुए मैच अपने पक्ष में कर लिया। टीम के लिए शिबली ने 166 रन की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए मैच विजयी पारी खेली।
सेमीफाइनल में भारत जैसी मजबूत टीम को हराया
बांग्लादेश की ट्रॉफी जीतने की संभावना सेमीफाइनल में बेहद मजबूत भारतीय क्रिकेट टीम को हराने के बाद ही पुख्ता हो गई थी। दमदार बल्लेबाजी क्रम वाली भारतीय टीम पहले खेलते हुए 42.4 ओवर में ही सभी 10 विकेट खोकर 188 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सेमीफाइन में टीम के हीरो अरीफुल इस्लाम रहे, जिन्होंने शानदार 94 रन बनाए।
बांग्लादेश ने ऐसे जीता फाइनल मुकाबला
फाइनल में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 282 रन बनाए। शिबली ने 129 रन की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए के बाद फिर अपने कौशल का लोहा मनवाया। जवाबी पारी खेलते हुए UAE 24.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 87 रन ही बनाकर धराशाई हो गई। टीम की लचर बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि 9 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
टूर्नामेंट से जुड़ी खास जानकारी
अंडर-19 एशिया कप का आयोजन 1989 से हो रहा है। वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के अब तक 10 संस्करण खेले जा चुके हैं। भारत अब तक 8 बार खिताब जीतकर इसकी सबसे सफल टीम है।