LOADING...
भारत बनाम बांग्लादेश: पहले टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम बांग्लादेश: पहले टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े

Sep 18, 2024
10:08 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी। दूसरी तरफ भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे। उनके नेतृत्व वाली टीम घरेलू सरजमीं पर जीत के अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच साल 2000 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमें 13 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है। इस दौरान 11 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम 1 भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई है। दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी 5 टेस्ट मैच में सभी मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। एक मैच ड्रॉ भी नहीं हुआ है।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश की टीम 

चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। ऐसे में शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम के रूप में 3 स्पिन गेंदबाज बांग्लादेश की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बल्लेबाजी की कमान अनुभवी मुशफिकुर रहीम और लिटन दास के हाथ में होगी। बांग्लादेश की संभावित एकादश: मुशफिकुर रहीम, नजमुल हसन शांतो (कप्तान), जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब, मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद और तैजुल।

Advertisement

एकादश

इस एकादश के नजर आ सकती है भारतीय टीम 

भारतीय टीम भी पहले टेस्ट में 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ नजर आ सकती है। पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Advertisement

नजर

इन खिलाड़ियों की प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

यशस्वी ने पिछले 9 टेस्ट मैच में 68.53 की औसत से 1,028 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से भी पिछले 10 मैच में 758 रन निकले हैं। रहीम ने पिछले 8 मैच में 50.54 की औसत से 657 रन बनाए हैं। अश्विन ने पिछले 8 टेस्ट में 42 विकेट और बुमराह के नाम पिछले 6 टेस्ट मैच में 31 विकेट है। मिराज ने पिछले 10 मैच 39 विकेट और तैजुल ने पिछले 8 टेस्ट में 37 विकेट झटके हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: लिटन दास, केएल राहुल और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, मुशफिकुर रहीम और विराट कोहली (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान)। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, तैजुल इस्लाम और कुलदीप यादव। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 19 अक्तूबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है।

Advertisement