
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, नजमुल हुसैन शांतो करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
आगामी 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम घोषित की गई है। नजमुल हुसैन शांतो को टीम का कप्तान बनाया गया है।
शांतो के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह को भी जगह मिली है। उन्हें विश्व कप के पिछले संस्करण में नहीं चुना गया था।
तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।
आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
महमूदुल्लाह
महमूदुल्लाह को भी मिला मौका
महमूदुल्लाह हाल ही में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी खेलते हुए नजर आए थे।
वह 2007 से 2021 के बीच 7 संस्करण में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
उन्होंने इस प्रतियोगिता में 30 मैचों में 110.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 363 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक रहा है।
गेंदबाजी में उन्होंने 7.10 की इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट लिए हैं।
टीम
बांग्लादेश ने चुनी है संतुलित टीम
बांग्लादेश की टीम में महमूदुल्लाह के अलावा शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुस्तफिजुर रहमान और लिटन दास जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को चुना गया है।
मुस्तफिजुर बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे।
अनुभवी शाकिब के अलावा मेहदी हसन, तनवीर इस्लाम और रिशाद हुसैन के रूप में 3 विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजी विकल्पों पर भरोसा जताया है।
हसन महमूद और अफीफ हुसैन को ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में नामित किया गया है।
टीम
ऐसी है बांग्लादेश की टीम
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम को ग्रुप-D में रखा गया है। बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत 7 जून को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
ऐसी है बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीम हसन तमीम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, सौम्य सरकार, जाकिर अली, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, तनवीर इस्लाम, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तंजीद हसन साकिब।
इतिहास
अब तक कोई खिताब नहीं जीत सकी है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश ने अब तक हुए सभी 8 संस्करण में हिस्सा लिया है, लेकिन टीम कभी कोई खिताब नहीं जीत सकी है।
2007 में खेले गए पहले संस्करण में बांग्लादेश ने सुपर-8 में पहुंचने में सफलता हासिल की थी, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप में कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 9 में उन्हें जीत मिली है और 28 में हार का सामना किया है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है।