आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, 2 अपकैप्ड खिलाड़ियों को मौका
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जानी वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें घरेलू क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन करने वाले दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसी तरह चोट की समस्या से जूझ रहे तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम की करीब तीन महीने बाद टीम में वापसी हुई है। आइए बांग्लादेश की टीम और खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
कैसी है बाग्लादेश की टीम?
बांग्लादेश टीम की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में सौंपी गई है। स्टार ऑलराउंडर अफीफ हुसैन इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है:- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, जेकर अली अनिक।
जेकर अली को मिला बेहतर प्रदर्शन का इनाम
राष्ट्रीय टीम में पहली बार शामिल किए गए जेकर अली को घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जेकर ने अब तक 49 घरेलू टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 20.96 की औसत से 587 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2023 में विजेता रही कोमिला विक्टोरियंस की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। लीग में उन्होंने 25 की औसत से 175 रन अपने नाम किए थे।
लेग स्पिन गेंदबाजी के कारण मिला रिशाद को मौका
टीम शामिल किए गए दूसरे अपकैप्ड खिलाड़ी रिशाद को उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी के कारण टीम में मौका दिया गया है। उन्होंने साल 2021 के बाद से घरेलू टी-20 क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन वह बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के नियमित नेट गेंदबाज रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में कलाई का इस्तेमाल करने की कला के कारण ही मुख्य कोच चंडिका हाथुरूसिंघा ने उन्हें टीम में शामिल करने की सिफारिश की है।
क्या है टी-20 सीरीज का कार्यक्रम?
आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज 27 मार्च से होगा। पहला मैच चटगांव में खेला जाएगा। इसी तरह दूसरा टी-20 मैच 29 मार्च को और तीसरा टी-20 मैच 31 मार्च को चटगांव में ही खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अभी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें बांग्लादेश 1-0 से आगे हैं। सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और तीसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा।