टी-20 विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा बांग्लादेश
क्या है खबर?
इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्टेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है, जिसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश ने त्रिकोणीय सीरीज खेलने का फैसला किया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अधिकारियों ने बताया कि वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 प्रारूप में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा। यह सीरीज अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में न्यूजीलैंड में खेले जाने की उम्मीद है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
त्रिकोणीय सीरीज में संभवत: पाकिस्तान होगी तीसरी टीम- जलाल यूनुस
BCB क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बताया कि त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान देश के अलावा तीसरी टीम पाकिस्तान हो सकती है।
Cricbuzz के अनुसार, इस बारे में मंगलवार को जलाल ने कहा, "ICC टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज हमारी आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज होगी। हालांकि, त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन संभवत: मेजबान न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान अन्य टीम होगी।"
बयान
तमीम इकबाल की उपलब्धता पर क्या बोले जलाल?
टी-20 विश्व कप में तमीम इकबाल की उपलब्धता अब तक स्पष्ट नहीं हुई है।
बता दें उन्होंने जनवरी 2022 में टी-20 क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लिया हुआ है।
इस बारे में जलाल ने बताया, "तमीम हमारी टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। इस संबंध में हमारी उनके साथ बैठक हुई थी। छह महीने की अवधि पूरी करने के बाद वह आधिकारिक तौर पर आपको अपने फैसले के बारे में बताएंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बांग्लादेश से 74 टी-20 में 1,701 रन बना चुके तमीम ने अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2020 में खेला था। वह पिछले साल टी-20 विश्व कप में भी उपलब्ध नहीं थे। इसके बाद उन्होंने चोट के चलते कई सीरीज मिस की थी।
टी-20 सीरीज
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टी-20 सीरीज खेलेगी बांग्लादेश
न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए रवाना होने से पहले बांग्लादेश का एडिलेड में सात-आठ दिनों का कैंप होगा। इस कैंप के दौरान बांग्लादेश के ऑस्ट्रेलिया में एक घरेलू टीम के खिलाफ कुछ टी-20 मैच खेलने की उम्मीद है।
बांग्लादेश विश्व कप की तैयारी के अंतिम चरण के लिए एडिलेड जाने से पहले एशिया कप में हिस्सा लेने के अलावा वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलेगा।