दूसरा टेस्ट: बांग्लादेश के हसन महमूद ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में चटकाए 5 विकेट
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट (5/43) लिए। यह उनका पहला 5 विकेट हॉल है। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते पाकिस्तानी की टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया है। आइए महमूद की गेंदबाजी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही महमूद की गेंदबाजी
महमूद ने मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति से कुछ समय पहले ही अब्दुल्ला शफीक (3) और नाइट वॉचमैन खुर्रम शहजाद (0) के विकेट ले लिए थे। उन्होंने मैच के चौथे दिन मोहम्मद रिजवान (43) के रूप में प्रमुख विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने निचलेक्रम में मोहम्मद अली (0) और मीर हमजा (4) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 10.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 43 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की।
महमूद खेल रहे हैं अपना तीसरा टेस्ट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज महमूद ने इसी साल श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कुल 6 विकेट लेकर प्रभावित किया था। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट की 6 पारियों में 25.00 की औसत के साथ 14 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 24.12 की औसत के साथ 8 विकेट ले लिए हैं।
महमूद ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
24 वर्षीय महमूद ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली बार किसी प्रथम श्रेणी मैच में 5 विकेट चटकाए। उन्होंने अब तक 20 मैचों की 35 पारियों में कुल 63 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2017 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। 24 वर्षीय महमूद ने अब तक 66 लिस्ट-A मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें 33.33 की औसत से 86 विकेट अपने नाम किए।
इतिहास रचने के करीब पहुंची बांग्लादेशी टीम
सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने लिटन दास के शतक की मदद से 262 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 12 रन की बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश से महमूद के अलावा नाहिद राणा ने 4 विकेट लिए। ऐसे में बांग्लादेश के पास 185 रन बनाकर सीरीज को 2-0 से जीतने का मौका है।