क्रिकेट से ब्रेक के कारण मुश्किल में फंस सकते हैं गेल, इस टीम ने दी चेतावनी
क्या है खबर?
हाल ही में वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने क्रिकेट से ब्रेक लेना का ऐलान किया था। इसी कारण गेल ने भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज़ में भी खेलने से मना कर दिया था।
अब खबर आई है कि क्रिकेट से ब्रेक लेने के कारण गेल मुश्किल में फंस सकते हैं।
दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज़ी टीम चटगांव चैलेंजर्स ने टूर्नामेंट में गेल के भाग न लेने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
साक्षात्कार
मैं नहीं जानता कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मेरा नाम कैसे पहुंचा- क्रिस गेल
हाल ही में ESPNcricinfo को दिए साक्षात्कार में गेल ने कहा था कि उन्हें नहीं पता उनका नाम बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कैसे पहुंचा। साथ ही गेल ने कहा था कि उन्हें यह भी नहीं पता कि आगे वह कहां खेलेंगे।
उन्होंने कहा, "मैं बिग बैश लीग खेलने भी नहीं जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां खेलूंगा। मैं नहीं जानता कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मेरा नाम कैसे पहुंचा, मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ।"
क्रिकेट से ब्रेक
गेल ने लिया है क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी इंटरव्यू में गेल ने बताया था कि उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसी कारण गेल भारत के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ भी नहीं खेलेंगे।
गेल फिलहाल साउथ अफ्रीका में खेली जा रही मजांसी सुपर लीग में डिफेंडिंग चैंपियन जोजी स्टार के लिए खेल रहे हैं। गेल ने इस लीग में अब तक छह पारियों में 101 रन बनाए हैं।
कार्रवाई
BCB को अब गेल पर कार्रवाई करनी चाहिए- जलाल यूनुस
बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज़ी टीम चटगांव चैलेंजर्स के निदेशक जलाल यूनुस ने कहा कि उनकी टीम ने गेल के एजेंट से बात करने के बाद ही उन्हें अपनी टीम से जोड़ा है। उनके एजेंट ने इस बात की पुष्टि की थी कि गेल को इस करार के बारे में पता है।
यूनुस ने आगे कहा, "गेल अगर अब नहीं आते हैं, तो हम ड्राफ्ट के बाहर के किसी खिलाड़ी को लेंगे। BCB को अब गेल पर कार्रवाई करनी चाहिए।"
ड्राफ्टिंग प्रक्रिया
गेल की ड्राफ्टिंग प्रक्रिया में कोई गलती नहीं है- निजामुद्दीन चौधरी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि उन्होंने गेल की ड्राफ्टिंग प्रक्रिया को देखा है और उसमें कोई गलती नहीं है।
उन्होंने कहा, "हम सभी मानक प्रक्रियाओं को बनाए रखते हैं, जब किसी भी राष्ट्रीय क्रिकेटर का नाम आता है, खिलाड़ी या उसका एजेंट ड्राफ्ट में नाम डलवा सकता है।"
बता दें कि गेल के नाम ही BPL में सबसे ज्यादा (1,338) रन हैं।
BPL का अगला सीजन 11 दिसंबर से शुरू होगा।
करियर
बेहद शानदार रहा है गेल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
टेस्ट क्रिकेट के 103 मैचों में गेल ने 42.18 की औसत से 7,214 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में गेल के नाम एक तिहरा शतक समेत 15 शतक और 37 अर्धशतक हैं।
वनडे के 301 मैचों में गेल ने 37.83 की औसत से 10,480 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले गेल वेस्टइंडीज के इकलौते क्रिकेटर हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में गेल के नाम दो शतक के साथ 1,627 रन हैं।