क्या बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हुई मैच फिक्सिंग? गेंदबाज़ ने फेंकी जम्बो नो बॉल, देखें वीडियो
बुधवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के नए सीज़न का आगाज़ हुआ। BPL 2019-20 का पहला ही मैच विवादों में घिर गया है। चट्टोग्राम चैलेंजर्स और सिलहट थंडर के बीच खेला गए इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिससे सभी को को इस मैच में स्पॉट फिक्सिंग का शक हो गया है। दरअसल, सिलहट थंडर के तेज़ गेंदबाज़ क्रिशमर संटोकी ने मैच के दौरान एक ऐसी नो बॉल फेंकी जिसने सभी को फिक्सिंग का शक करने पर मजबूर कर दिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि बुधवार को सिलहट थंडर के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पहला मैच खेल रहे वेस्टइंडीज़ के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ क्रिशमर संटोकी ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद नो बॉल फेंकी, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आप भी सोच रहे होंगे कि क्रिकेट में नो बॉल तो आम है, फिर इसके लेकर क्यों विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, संटोकी ने कोई आम नो बॉल नहीं बल्कि जम्बो नो बॉल फेंकी है।
संटोकी ने फेंकी थी जम्बो नो बॉल
मोहम्मद आमिर से हो रही है संटोकी की नो बॉल की तुलना
गौरतलब है कि जम्बो नो बॉल फेंकने के बाद संटोकी ने एक बहुत ही बड़ी वाइड गेंद भी फेंकी। सोशल मीडिया पर फैंस संटोकी की नो बॉल की तुलना 2009 में मोहम्मद आमिर द्वारा फेंकी गई नो बॉल से कर रहे हैं। बता दें कि आमिर ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग के चलते जम्बो नो बॉल फेंकी थी। इसके बाद आमिर को ICC ने पांच सालों के लिए बैन कर दिया था।
संटोकी ने फेंकी थी बहुत बड़ी वाइड
संटोकी की टीम सिलहट थंडर हारी थी मैच
संटोकी की टीम सिलहट थंडर को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश के मोसद्दक हुसैन सिलहट की कप्तानी कर रहे हैं। सिलहट थंडर ने इस मैच में पहले खेलते हुए मोहम्मद मिथुन के नाबाद 84 रनों की बदौलत 162 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चट्टोग्राम चैलेंजर्स की टीम ने छह गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। संटोकी ने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज़ के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं क्रिशमर संटोकी
संटोकी वेस्टइंडीज़ के लिए 12 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। वेस्टइंडीज़ के लिए 12 मैचों में संटोकी ने 18 विकेट लिए हैं। संटोकी ने 2011 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं संटोकी ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2014 में खेला था।