वनडे विश्व कप 2023: एलन डोनाल्ड छोड़ेंगे बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच का पद- रिपोर्ट
वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने 8 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीते हैं। अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा। इस बीच बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच के बाद अपना पद छोड़ देंगे।
टीम मीटिंग में किया खुलासा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, "डोनाल्ड ने हमें सूचित किया कि वह इस विश्व कप के बाद टीम मीटिंग के दौरान हमारे साथ नहीं रहेंगे।" उन्होंने गुरुवार को पुणे में टीम मीटिंग के दौरान अपने फैसले का खुलासा किया। हाल ही में टाइम आउट विवाद के कारण बांग्लादेश टीम चर्चा में थी। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डोनाल्ड ने अपने करियर के 72 टेस्ट में 330 विकेट और 164 वनडे में 272 विकेट अपने नाम किए थे।
टूर्नामेंट में बांग्लादेश का प्रदर्शन
टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद से टीम को लगातार 6 मुकाबलों में हार नसीब हुई है। इंग्लैंड (137 रन), न्यूजीलैंड (8 विकेट), भारतीय क्रिकेट टीम (7 विकेट), दक्षिण अफ्रीका (149 रन), नीदरलैंड (87 रन) और पाकिस्तान (7 विकेट) ने बांग्लादेश को मात दी। पिछले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया। टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी।