वीज़ा खत्म होने के बाद भी भारत में रुका रहा यह बांग्लादेशी खिलाड़ी, देना पड़ा जुर्माना
क्या है खबर?
भारत में तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने देश रवाना हो चुकी है।
अब खबर आई है कि टेस्ट सीरीज़ के लिए रिज़र्व ओपनर के तौर पर बांग्लादेश टीम से जुड़े सैफ हसन अपनी टीम के साथ वापस नहीं जा पाए थे।
बता दें कि 25 नवंबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने वतन लौट गई थी, लेकिन कोलकाता में सैफ को रोक लिया गया था।
आइये जानें पूरी खबर।
कारण
इस कारण कोलकाता में रोके गए थे सैफ हसन
बता दें कि सैफ हसन के पास भारत में रुकने के लिए सिर्फ छह महीने का ही वीज़ा था, जिसकी अवधि 24 नवंबर को समाप्त हो चुकी थी।
कोलकाता एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यह बात सामने आई, इसीलिए सैफ अपनी टीम के साथ बांग्लादेश नहीं जा सके थे।
हालांकि, सैफ का वीज़ा जल्द ही खत्म हुआ था, इस कारण सैफ पर सिर्फ 21,600 का जुर्माना लगाया गया। खैर, बुधवार शाम को सैफ अपने वतन के लिए रवाना हो गए।
टेस्ट सीरीज़
8 नवंबर को भारत आए थे सैफ हसन
उल्लेखनीय है कि सैफ हसन टी-20 सीरीज़ में बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं थे, इसलिए वह आठ नवंबर को ही टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत आए थे।
25 नवंबर को सैफ जब अपनी टीम के साथ अपने देश लौट रहे थे, तब कोलकाता एयरपोर्ट पर रुटीन चेकिंग के दौरान उन्हें रोक लिया गया था।
सैफ इससे पहले इसी साल जून में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इलेवन की तरफ से विदर्भ के खिलाफ मैच खेलने भी भारत आ चुके हैं।
दूसरा टेस्ट
दो दिन और 47 मिनट में ही खत्म हो गया था डे-नाइट टेस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच भारत ने सिर्फ दो दिन और 47 मिनट में ही एक पारी से जीत लिया था।
सैफ हसन इस टेस्ट में बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं थे। पहली पारी में बांग्लादेश को 105 रनों पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाकर घोषित की।
इसके बाद दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 195 रनों पर सिमट गई।
परिचय
जानिए कौन हैं सैफ हसन
30 अक्टूबर, 1998 को बांग्लादेश के ढ़ाका में जन्में सैफ हसन ने अभी बांग्लादेश के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। सैफ बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं।
घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन क्लास और एप्लीकेशन के लिए फेमस सैफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 37 मैचों में 45.81 की औसत से 2,245 रन बनाए हैं।
सैफ का डे-नाइट टेस्ट में डेब्यू करना तय माना जा रहा था, लेकिन मैच से एक दिन पहले उन्हें इंजरी हो गई थी।