Page Loader
भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश के 8 नंबर के बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
बांग्लादेश ने बनाए 265 रन (तस्वीर: X/@ACCMedia1)

भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश के 8 नंबर के बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

Sep 15, 2023
08:11 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के छठे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम गेंदबाज नसुम अहमद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाने से चूक गए। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नसुम ने 45 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। यह वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बल्लेबाजी प्रदर्शन है। भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश के 8 नंबर के बल्लेबाजों ने पिछली 5 पारियों में 210 गेंदों पर 236 रन बनाए हैं। इस दौरान 3 खिलाड़ी नाबाद रहे हैं।

आंकड़े

मिराज ने लगाया है शतक

नसुर से पहले 2022 में मीरपुर में मेहदी हसन ने भारत के खिलाफ 8 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों पर 3 रन बनाए थे। इसी साल मिराज ने मीरपुर में ही भारत के खिलाफ 8 नंबर पर 83 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। 2022 में ही मिराज ने 39 गेंदों पर 38 रन बनाए थे। इससे पहले 2019 में एजबेस्टन में मोहम्मद सैफुद्दीन ने 38 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी खेली थी।

प्रदर्शन

मुकाबले का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। लिटन दास (0), तंजीद हसन (13), अनामुल हक (4) सस्ते में पवेलियन लौटे। शाकिब अल हसन (80) और तौहीद हृदोय (54) ने पारी को संभाला। इसके बाद मेहदी हसन ने 13, शमीम हुसैन ने 1, महेदी हसन ने 29* और तंजीम हसन साकिब ने नाबाद 14 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ने 3, शमी ने 2 और प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।