बांग्लादेश को है भरोसा, टी-20 विश्व कप तक वापसी कर लेंगे चोटिल तमीम इकबाल
बांग्लादेश के अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल चोट के कारण फिलहाल मैदान से दूर हैं, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को उम्मीद है कि वह टी-20 विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।I घुटने की चोट के कारण जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से ही तमीम ने लंबा ब्रेक लिया है। ब्रेक लेते समय बताया गया था कि वह लगभग आठ हफ्ते तक बाहर रह सकते हैं।
अच्छी चल रही है तमीम की रिकवरी
BCB के चीफ फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने क्रिकबज को बताया कि बांग्लादेश को तमीम के टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने की अधिक उम्मीद है। उन्होंने कहा, "तमीम की रिकवरी काफी सही चल रही है। इस चोट की वजह से उन्हें आराम और रिहैब की जरूरत थी। अगले हफ्ते से वह स्किल सेशन शुरु करेंगे जिसमें पहले घर पर और फिर वह नेट सेशन शुरु करेंगे। उन्होंने पांच हफ्ते का समय पूरा कर लिया है।"
अप्रैल से चोटिल हैं तमीम
तमीम अप्रैल में श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन मई में वह श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे सीरीज में खेले थे। इसके बाद उन्होंने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट 'ढाका प्रीमियर लीग' में भी 11 मैच खेले थे। हालांकि, वह चोट के कारण प्रतियोगिता के सुपर लीग चरण से बाहर हो गए थे। इसके अलावा वह जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए इकलौते टेस्ट में भी नहीं खेले थे।
तमीम के खेलने पर नहीं है कोई संदेह- चीफ सिलेक्टर
लंबे समय से तमीम के टी-20 क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद BCB के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल अबेदिन को भी तमीम के मेगा इवेंट में हिस्सा लेने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा, "मुझे इसमें कोई संदेह नहीं दिख रहा है। तमीम देश के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। वह जब फिट होंगे तब टीम के साथ होंगे और खेलेंगे।"
बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तमीम
219 वनडे मैचों में 7,666 रन बना चुके इकबाल अपने देश के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश के लिए दूसरे सबसे अधिक 1,701 रन बनाए हैं। तमीम ने वनडे क्रिकेट में 14 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने टी-20 में भी एक शतक और सात अर्धशतक लगाया है। तमीम ने 64 टेस्ट में नौ शतक, एक दोहरा शतक और 31 अर्धशतकों की बदौलत 4,788 रन बनाए हैं।