टेस्ट क्रिकेट में इन बड़ी टीमों को धूल चटा चुका है बांग्लादेश, जानिए रोचक आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शनिवार को एक सिलहट में समाप्त हुए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 150 रन से हरा दिया। बांग्लादेश (310 और 338) ने इस मैच में न्यूजीलैंड (317 और 181) को जीत के लिए 332 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन वह उसे पार करने में नाकामयाब रही। बांग्लादेश इससे पहले भी इस प्रारूप में कुछ बड़ी टीमों को शिकस्त दे चुका है। आइए उन मैचों पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड को हराकर किया पहला बड़ा धमाका
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने पहला बड़ा धमाका अक्टूबर, 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराकर किया था। मीरपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने इंग्लिश टीम को 108 से हराकर वाहवाही लूटी थी। बांग्लादेश ने पहली पारी में 220 रन और दूसरी पारी में 296 रन बनाए थे। जबाव में इंग्लैंड ने पहली पारी में 244 रन और दूसरी पारी में 164 रन ही बनाए थे।
यादगार मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दी मात
अगले ही साल बांग्लादेश ने वो कर दिखाया जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। अगस्त, 2017 में बांग्लादेश (260 और 221) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (217 और 244) को मीरपुर में खेले गए एक कांटे के मुकाबले में 20 रन से हरा दिया। बांग्लादेश की ओर मैच में तमीम इकबाल (71 और 78) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। शाकिब अल हसन ने दूसरी ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराकर बांग्लादेश ने लूटी वाहवाही
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश को एक विशेष जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में मिल चुकी है। जनवरी, 2022 में बांग्लादेश (458 और 42/2) ने न्यूजीलैंड (328 और 169) को बे ओवल टेस्ट मैच में कीवियों को 8 विकेट से मात दी थी। बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में महमूद हसन जॉय (78), नजमुल हुसैन शांतो (64), मोमिनुल हक (88) और लिटन दास (86) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के आंकड़े
बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट मैच नवंबर, 2000 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस मैच में उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश अब तक 139 टेस्ट मैच खेल चुकी है। इनमें से उसने 18 जीते हैं और 102 में उसे हार मिली है। इस बीच 18 मैच ड्रॉ रहे। घर में 74 टेस्ट मैचों में से टीम ने 12 जीते हैं और 47 हारे हैं, जबकि 14 मैच ड्रॉ रहे।
न्यूजबाइट्स प्लस
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने सबसे अधिक मैच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (8) के खिलाफ जीते हैं। इसके बाद टीम ने दूसरी सबसे अधिक टेस्ट जीत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (4) के खिलाफ हासिल की है।