इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने मैदान पर साथी खिलाड़ी को मारे थप्पड़-घूंसे, लगा पांच साल का बैन
बांग्लादेश के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शहादत हुसैन को मैच के दौरान साथी खिलाड़ी से मारपीट करने के आरोप में पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है, जिसमें दो साल की सजा निलंबित है। जानकारी के मुताबिक यह घटना ढ़ाका डिविजन और खुलना डिविजन के बीच खेले गए दो दिवसीय मैच के दौरान की है। शहादत हुसैन ने 2005 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। वहीं आखिरी बार वह 2015 में बांग्लादेशी टीम का हिस्सा थे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शहादत हुसैन पर लगाया पांच साल का बैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहादत पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में एक मैच के दौरान टीम के साथ खिलाड़ी अराफत सन्नी को थप्पड़, लात और घूंसो से मारना शुरु कर दिया था। इसके बाद अंपायरों ने अधिकारियों से शहादत की शिकायत की थी, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शहादत को पांच साल के लिए बैन कर दिया। हालांकि, राष्ट्रीय महासंघ ने शहादत के दो साल के बैन को निलंबित रखा है।
बैन के साथ-साथ शहादत पर लगा तीन लाख टके का जुर्माना
उल्लेखनीय है कि 'शारीरिक हमले' का आरोप स्वीकार करने वाले शहादत पर बैन के साथ-साथ तीन लाख टके का जुर्माना भी लगाया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तकनीकी समिति के प्रमुख मिनहाजुल आबेदिन ने कहा, "शहादत हुसैन के अतीत बर्ताव को ध्यान में रखते हुए हमने उसे पांच साल के लिए सजा देने का फैसला किया। हालांकि, इस प्रतिबंध के अंतिम दो साल निलंबित रहेंगे।" बताया जा रहा है कि शहादत पर आजीवन बैन भी लगाया जा सकता था।
मैंने सिर्फ उसे धक्का दिया था- शहादत हुसैन
शहादत ने कहा, "मैंने सिर्फ उसे धक्का दिया था। फिर भी मैं अपनी गलती मानता हूं। एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।" उन्होंने आगे कहा, "पांच साल का बैन मेरे लिए काफी कड़ा है। मैं छह महीने का प्रतिबंध या कुछ जुर्माना स्वीकार कर लेता। मेरी मां कैंसर से पीड़ित है। इस खबर के बाद उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है। अगर मैं पांच साल के लिए प्रतिबंधित हो गया तो मेरी आजीविका छिन जाएगी।"
जानिए क्या है पूरा मामला
ढ़ाका डिविजन और खुलना डिविजन के बीच मैच में जब शहादत ने गेंद को एक तरफ से चमकाने की कोशिश की, तो अराफत ने कुछ टिप्पणी कर दी। बस इसी बात पर शहादत अपना संयम खो बैठे। बोर्ड के अधिकारी के अनुसार इसी बात पर शहादत ने अराफत सन्नी को थप्पड़, लात और घूंसो से मारना शुरु कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहादत अपने गुस्सैल रवैये को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुके हैं।
शहादत हुसैन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
छह फीट एक इंच लंबे तेज़ गेंदबाज़ शहादत हुसैन ने बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट के 38 मैचों में 72 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 51 मैचों में शहादत ने 47 विकेट लिए हैं। साथ ही छह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शहादत के नाम चार विकेट हैं। घरेलू क्रिकेट में शहादत ने 111 प्रथम श्रेणी मैचों में 258 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट ए के 122 मैचों में शहादत ने 127 विकेट लिए हैं।