बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, जानें उनके आंकड़े
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने सोमवार (19 सितंबर) को एकाएक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रुबेल ने यह स्पष्ट कर दिया है वे सीमित ओवर क्रिकेट (वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय) में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। रुबेल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ (2009) मैच से की थी। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेला था।
युवाओं को अवसर देने के लिए लिया संन्यास- रुबेल
रुबेल ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, "'टेस्ट क्रिकेट राष्ट्रीय टीम की जड़ को मजबूत करने में एक बड़ी भूमिका अदा करता है। मुझे लगता है कि अगर युवा तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौका मिलेगा तो बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत होगा। टेस्ट में युवाओं को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास का निर्णय लिया है।" उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश के लिए 27 टेस्ट खेलना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि रही।
ऐसा रहा रुबेल का टेस्ट करियर
रुबेल ने बांग्लादेश टीम की ओर से 27 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3.93 की इकोनामी के साथ 36 विकेट हासिल किए। वे अपने करियर में एक बार पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे। उन्होंने 4,223 गेंदें फेंकी और 2,764 रन दिए। रुबेल का एक टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/166 और मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/210 रहा। बल्लेबाजी में उन्होंने 47 पारियों में कुल 265 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 45 रनों का रहा।
इन शर्मनाक रिकॉर्ड्स ने डुबोया रुबेल का करियर
रुबेल टेस्ट क्रिकेट इतिहास में (कम से कम 2000 गेंदे फेंकने वालों में) तीसरे सबसे खराब इकॉनमी (3.92) से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं। टेस्ट में उनका औसत भी 76.77 का है। रुबेल टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं जो लगातार चार पारियों में शून्य पर आउट हुए। रुबेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी (कम से कम 500 गेंदे) दुनिया के सबसे खराब इकॉनमी (9.45) से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं।