
महिला विश्व कप: टूर्नामेंट इतिहास में बांग्लादेश को मिली पहली जीत, पाकिस्तान को दी मात
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला विश्व कप में बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान की टीम को नौ रन से हराते हुए विश्व कप इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने फरगाना हक (71) की बदौलत 234/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिदरा अमीन (104) की शानदार पारी के बावजूद मैच हार गई।
ट्विटर पोस्ट
ICC द्वारा किया गया ट्वीट
Bangladesh beat Pakistan by 9 runs to win their first ever ICC Women's Cricket World Cup match 👏#CWC22 pic.twitter.com/ktZkJXB7DX
— ICC (@ICC) March 14, 2022
लेखा-जोखा
इस तरह बांग्लादेश ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 79 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हक (71) और निगार सुल्ताना (46) ने 96 रनों की शानदार साझेदारी की। पाकिस्तान के लिए नसरा संधू ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 91 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। अमीन (104) के अलावा नाहिदा खातून (43) ने भी अच्छी पारी खेली। हालांकि, अंत में जाकर वे लड़खड़ा गईं और मैच हार गईं।
फरगाना हक
हक ने बनाया अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर
बांग्लादेश की दाएं हाथ की बल्लेबाज हक ने अपनी 71 रनों की पारी में 115 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। यह वनडे क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर भी हो गया है। 2011 में बांग्लादेश के लिए अपना वनडे डेब्यू करने वाली हक ने 44 मैचों में 25.57 की औसत से 972 रन बना लिए हैं।
वनडे क्रिकेट में वह अब तक नौ अर्धशतक लगा चुकी हैं।
सिदरा अमीन
अमीन ने लगाया पहला वनडे शतक
29 साल की पाकिस्तानी ओपनर अमीन ने 140 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में आठ चौके लगाने वाली अमीन 48वें ओवर में नौवें विकेट के रूप में आउट हुईं और इसके बाद ही मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया।
पाकिस्तान के लिए 42 वनडे खेल चुकी अमीन का यह पहला वनडे शतक है। उन्होंने 18.30 की औसत से 732 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बांग्लादेश की टीम पहली बार क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा ले रही है। उन्हें अपने पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।