
बांग्लादेश के भारत दौरे पर छाए संकट के बादल, हड़ताल पर गए बांग्लादेशी क्रिकेटर
क्या है खबर?
अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आना है।
इस दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया था, वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी 24 अक्टूबर को इस सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा करने वाला है।
लेकिन अब इस दौरे पर संकट के बादल छा गए हैं।
आइये जानते हैं पूरी खबर।
हड़ताल
भारत दौरे से पहले हड़ताल पर गए बांग्लादेशी खिलाड़ी
गौरतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भारत दौरे से पहले हड़ताल का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब इस दौरे पर संकट के बादल छा गए हैं।
दरअसल, बांग्लादेश टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित की, जिसमें खिलाड़ियों ने देश में क्रिकेट के संचालन करने के तरीके पर नाराज़गी जाहिर की।
बता दें कि इस प्रेस कांफ्रेस में कप्तान शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहे।
विवाद
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक नियम में बदलाव किया है जिसके अंतर्गत अब हर बांग्लादेश प्रीमियर लीग टीम को प्लेइंग इलेवन में कम से एक एक लेग स्पिनर को शामिल करना अनिवार्य है।
इसके साथ ही इस नियम को न मानने वाले दो टीमों के मुख्य कोच को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सस्पेंड भी कर दिया था।
बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने मैच फीस और आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में होने वाले बदलावों के मद्देनजर विरोध जताया।
बदलाव
इस बदलाव के भी विरोध में हैं बांग्लादेशी क्रिकेटर्स
बांग्लादेश के खिलाड़ियों के हड़ताल पर जाने की सबसे बड़ी वजह बोर्ड के बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी व्यवस्था खत्म करने के फैसले को बताया जा रहा है।
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने BPL से फ्रेंचाइजी वाली व्यवस्था को हटाने के फैसला किया है और स्पॉन्सर की मदद से खुद ही टूर्नामेंट का आयोजन करने का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक बोर्ड के इस फैसले के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में भी कटौती हो सकती है।
बयान
मुझे नहीं लगता कि यह विद्रोह जैसा कुछ भी है- निजामुद्दीन चौधरी
प्रेस कांफ्रेंस में बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के हड़ताल के ऐलान के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के CEO निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, "हमें अभी इसके बारे में पता चला है, हम इस मामले पर बोर्ड मीटिंग में चर्चा करेंगे और इसे जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह विद्रोह जैसा कुछ भी है। वे अभी तक हमें औपचारिक रूप से कुछ भी नहीं बता रहे हैं, लेकिन हम मामले को देख रहे हैं।"
शेड्यूल
बांग्लादेश का भारत दौरा
बता दें कि अगले महीने 3 नवंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम घोषित नहीं हुई है।
टी-20 सीरीज़ के मैच
पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली)
दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट)
तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर)
टेस्ट सीरीज़ के मैच
पहला टेस्ट- 14-18 नवंबर (इंदौर)
दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर (कोलकाता)
जानकारी
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम- शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिट्टन दास, सौम्या सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, असीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफत सनी, मोहम्मद सैफुद्दीन, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और शफीउल इस्लाम।