बांग्लादेश का वनडे विश्व कप 2019 के बाद से इस प्रारूप में कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारतीय सरजमीं पर इस साल अक्टूबर-नवबंर में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होना प्रस्तावित है। इस मेगा आयोजन में बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी। एशिया महाद्वीप में खेले जाने के कारण बांग्लादेश से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। आइए वनडे क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद से बांग्लादेश के इस प्रारूप में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
वनडे विश्व कप 2019 के बाद इस प्रारूप में बांग्लादेश के आंकड़े
वनडे विश्व कप का आयोजन प्रत्येक 4 वर्ष के अंतराल में किया जाता है। वनडे विश्व कप 2019 के बाद से अब तक बांग्लादेश ने 45 मैच खेले हैं। टीम ने इनमें से 27 मैचों में जीत हासिल की है और 16 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। इस अवधि में टीम का सबसे बड़ा स्कोर 349 रन का रहा और न्यूनतम स्कोर 131 रन का रहा।
बांग्लादेश ने 2019 विश्व कप के बाद खेली है 8 वनडे सीरीज
साल 2019 के विश्व कप के बाद बांग्लादेश ने 8 वनडे सीरीज खेली हैं। इस दौरान टीम को केवल 1 सीरीज में जीत नसीब हुई है। यह सीरीज टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ फरवरी 2022 में 2-1 से जीती थी। इस दौरान टीम को 6 सीरीज वेस्टइंडीज 3-0 (नवंबर, 2019), अफगानिस्तान 3-0 (जनवरी, 2021), अफगानिस्तान 3-0 (जनवरी, 2022), अफगानिस्तान 3-0 (जून, 2022), श्रीलंका 2-1 (जून, 2023), अफगानिस्तान 2-1 (अगस्त, 2023)) में हार मिली और 1 सीरीज ड्रॉ रही।
3 बल्लेबाजों ने बनाए 1,000 से अधिक वनडे रन
वनडे विश्व कप 2019 के बाद बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लिटन दास ने बनाए हैं। उन्होंने 39 मैच खेले हैं और 42.50 की औसत से 1,445 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। अनुभवी तमीम इकबाल इस दौरान दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 40 मैच में 40.05 की औसत से 1,442 रन बनाए हैं। मुशफिकुर रहीम ने 38 मैच में 45.93 की औसत से 1,332 रन बनाए हैं।
मेहदी हसन 50 से अधिक विकेट लेने वाले अकेले बांग्लादेशी गेंदबाज
वनडे विश्व कप 2019 के बाद से बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट मेहदी हसन ने लिए हैं। उन्होंने 42 मैचों में 29.20 की औसत से 53 विकेट लिए हैं। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मुस्तफिजुर रहमान और वनडे कप्तान शाकिब अल हसन हैं। रहमान ने इस दौरान 35 मैच में 29.15 की औसत से 45 विकेट अपने नाम किए हैं। शाकिब ने 29 मैचों में 21.84 की औसत से 45 विकेट अपनी झोली में डाले।
विश्व कप में कब और कहां खेले जाएंगे बांग्लादेश के मैच?
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - 07 अक्टूबर, धर्मशाला बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड- 10 अक्टूबर, धर्मशाला बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड- 13 अक्टूबर, चेन्नई बांग्लादेश बनाम भारत- 19 अक्टूबर, पुणे बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका- 24 अक्टूबर, मुंबई बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड- 28 अक्टूबर, कोलकाता बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान- 31 अक्टूबर, कोलकाता बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 06 नवंबर, दिल्ली बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 11 नवंबर, पुणे