Page Loader
शाकिब अल हसन से बातचीत कर रहा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, सौंपी जा सकती है कप्तानी
लंका प्रीमियर लीग खेल रहे शाकिब अल हसन (तस्वीर: ट्विटर/@Sah75official)

शाकिब अल हसन से बातचीत कर रहा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, सौंपी जा सकती है कप्तानी

Aug 08, 2023
11:00 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा था कि उन्हें तमीम इकबाल के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त करने से पहले शाकिब अल हसन की उपलब्धता को जानना होगा। BCB अब शाकिब के साथ बातचीत कर रहा है और उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। BCB अधिकारियों ने कहा कि वे 12 अगस्त या उससे पहले मामले को सुलझाने के बारे में आश्वस्त हैं। बता दें, इकबाल ने हाल ही में कप्तानी छोड़ी है।

बैठक

आज हुई BCB की बैठक

नजमुल कप्तानी पद के लिए 3 संभावित उम्मीदवारों- शाकिब, लिटन दास और मेहदी हसन मिराज से बात करेंगे। BCB के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा, "आज हमारी आपातकालीन बैठक हुई। कप्तानी को लेकर एक मुद्दा था क्योंकि हमें एशिया कप के कप्तान पर फैसला करना था। हमने वनडे कप्तान चुनने की जिम्मेदारी बोर्ड अध्यक्ष को दी। वह अब इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों से बात करेंगे और फिर हम मामले को अंतिम रूप देंगे।"

बयान

12 अगस्त से पहले हो जाएगा फैसला

जलाल ने कहा, "आप जानते हैं कि संभावित उम्मीदवारों में से कुछ इस समय विदेश में हैं। हम उनसे टेलीफोन पर बात कर सकते थे, लेकिन हमारे बीच कुछ मामलों पर कुछ चर्चा हुई थी। हम इस बात को अंतिम रूप देना चाहते हैं कि हम दो प्रारूपों के लिए कप्तानी देंगे या सभी प्रारूपों के लिए।" बता दें कि शाकिब लंका प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं और लिटन ने हाल ही में ग्लोबल टी-20 में भाग लिया है।