क्या बिना कोचिंग स्टाफ के पाकिस्तान जाएगी बांग्लादेश टीम? कोचिंग स्टाफ ने जाने से किया इनकार
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अगले साल फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करना है, लेकिन इस दौरे पर अभी से संकट के बादल छा गए हैं।
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ के ज्यादा तर लोगों ने पाकिस्तान जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच मारियो विलनारायण के अलावा सभी सदस्यों ने पाकिस्तान के दौरे पर जाने से मना कर दिया है।
जानकारी
अगले साल टेस्ट और टी-20 सीरीज़ खेलने पाकिस्तान जाएगी पाकिस्तान टीम
बांग्लादेश को फ्यूचर टूर के अनुसार अगले साल फरवरी में पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में दो मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलनी है। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या बांग्लादेश बिना कोचिंग स्टाफ के पाक दौरे पर जाएगी।
पाक दौरा
इन दिग्गजों ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार
गौरतलब है कि बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो, तेज गेंदबाज़ी कोच चार्ल लैंगवेल्ट, बल्लेबाज़ी कोच नील मैकेंज़ी, फील्डिंग कोच रयान कुक, फीजियो जूलियन कालेफटो और स्पिन कोच डेनियल विटोरी ने पाकिस्तान जाने से साफ तौर पर मना कर दिया है।
वहीं भारत दौरे के लिए बांग्लादेश टीम से एनालिस्ट के तौर पर जुड़े श्रीनिवास चंद्रशेखरन भी पाक नहीं जाएंगे।
बता दें कि न्यूजीलैंड के महान स्पिनर विटोरी को हाल ही में बांग्लादेश का स्पिन कोच नियुक्त किया गया था।
क्या आप जानते हैं?
हमने इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं की है- निजामुद्दीन चौधरी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, "हमने इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं की है। जब हमारे पास पूरी जानकारी होगी, तो हम आपको पूरी स्थिति के बारे में ज्यादा सटीक रूप से बता सकते हैं।"
पुराना मामला
बांग्लादेश महिला टीम के भारतीय कोच ने भी पाकिस्तान जाने से किया था इनकार
गौरतलब है कि इससे पहले बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम से जुड़े भारतीय कोच और सहयोगी स्टाफ के सदस्य ने इसी महीने बांग्लादेश महिला टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था।
बांग्लादेश की महिला टीम 26 अक्टूबर से चार नवंबर तक पाकिस्तान के दौर पर जाएगी, जहां उसे टी-20 और वनडे सीरीज़ खेलनी है।
बांग्लादेश की महिला टीम की मुख्य कोच अंजू जैन, सहायक कोच देविका पालशिखर और ट्रेनर कविता पांडे पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगी।
पुराना मामला
श्रीलंका के 10 खिलाड़ी भी पाक दौरे पर नहीं थे राष्ट्रीय टीम का हिस्सा
बता दें कि सितंबर-अक्टूबर में श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे पर जाने से श्रीलंका 10 अनुभवी खिलाड़ियों ने मना कर दिया था।
इसके बाद श्रीलंका ने कई युवा खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरे पर भेजा जहां था। जहां श्रीलंका ने टी-20 सीरीज़ में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप भी किया था।
बता दें कि दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल और चंदीमल ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।