नजमुल हुसैन शांतो जीते हुए टेस्ट में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के तीसरे कप्तान बने
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट में शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 150 रन से हराया।
इसके साथ ही बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शतक लगाया।
उन्होंने 198 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 105 रन बनाए। इसके साथ ही वह जीते हुए टेस्ट में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के तीसरे कप्तान बन गए हैं।
आंकड़े
अन्य कप्तानों के आंकड़े
बांग्लादेश की ओर से जीते हुए टेस्ट में शतक लगाने वाले अन्य कप्तानों की बात करें तो 2018 में महमूदुल्लाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक (101*) जड़ा था। मोमिनुल हक ने 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 132 रन बनाए थे।
बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर मोमिनुल हक (12) हैं।
सूची में दूसरे पर तमीम इकबाल (10), मुश्फिकुर रहीम (10), तीसरे पर मोहम्मद अशरफुल (6), चौथे पर शांतो (5) हैं।
प्रदर्शन
कप्तान शांतो ने बनाए ये खास रिकॉर्ड
सिलहट टेस्ट के दौरान शांतो बांग्लादेश की ओर से टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
शांतो बांग्लादेश के ऐसे पहले खिलाड़ी भी बने जिन्होंने 4 पारियों (146 और 124 बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, 37 और 105 बनाम न्यूजीलैंड) में 3 शतक जमाए।
शांतो बांग्लादेश की ओर से सबसे कम मैचों (24) में 5 शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने मौमिनुल (26) का रिकॉर्ड तोड़ा।