पहले टी-20 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराया, बने ये रिकार्ड्स
हरारे में खेले गए पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 19 ओवर्स में 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश से मुस्ताफिजुर रहमान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश ने मोहम्मद नईम (66*) और सौम्या सरकार (50) की शानदार पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने ऐसे जीता मैच
जिम्बाब्वे ने शुरुआती 10 ओवर्स के बाद दो विकेट खोकर 92 रन जोड़ डाले। अच्छी शुरुआत के बाद जिम्बाब्वे के विकेटों का पतझड़ सा लग गया। हालांकि, रेजिस चकाब्वा (22 गेंद, 43 रन) ने एक छोर से जोरदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में सरकार और नईम की सलामी जोड़ी ने 13वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 के पार पंहुचा दिया और बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
सरकार ने पूरे किए 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सौम्या सरकार ने संभलकर बल्लेबाजी की और अपने टी-20 करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। इस दौरान सरकार ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले बांग्लादेश के सिर्फ पांचवे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 45 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बनाए और वह 102 के टीम स्कोर पर रन आउट हुए।
नईम ने लगाया अर्धशतक, रिकॉर्ड साझेदारी की
अपना 10वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मोहम्मद नईम ने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने सरकार के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से पहले विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी बन गई है। नईम ने 51 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलवाई।
विकेटों के मामले में बुमराह से आगे निकले मुस्ताफिजुर
अनुभवी गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने चार ओवर्स के कोटे में 31 रन दिए और इस दौरान तीन विकेट हासिल किए। उनके नाम अब 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20.81 की औसत से 61 विकेट हो गए हैं। मुस्ताफिजुर ने विकेटों के मामले में मोहम्मद आमिर (59), जसप्रीत बुमराह (59) और मिचेल सैंटनर (60) को पीछे छोड़ दिया है। मुस्ताफिजुर टी-20 में शाकिब (93) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज हैं।