बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: बैन के बाद शाकिब का शानदार प्रदर्शन, बांग्लादेश ने जीता पहला वनडे
ढाका में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मेहमान वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 122 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने 34वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन किया। आइए नजर डालते हैं आज के मैच पर।
बैन के बाद शाकिब ने की जबरदस्त वापसी
लगभग 15 महीने लम्बे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शाकिब ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 7.2 ओवर में सिर्फ आठ रन देकर चार विकेट हासिल किए और मेहमान टीम को सस्ते में समेटने में अहम योगदान दिया। उनके अलावा बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने तीन जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए। वहीं छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब ने 19 रनों का योगदान भी दिया।
अनुभवहीन वेस्टइंडीज टीम पर अकेले भारी हैं शाकिब
वेस्टइंडीज ने युवा टीम दौरे पर भेजी है। आज का मैच खेलने वाली पूरी वेस्टइंडीज की टीम ने मिलकर 105 वनडे खेले हैं, जिसमें दो शतक और आठ अर्धशतक की मदद से 1,796 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ शाकिब अल हसन ने ही बांग्लादेश की ओर से 206 वनडे खेले हैं और इस दौरान नौ शतक और 47 अर्धशतक की बदौलत 6,323 रन अपने नाम किए हैं। वहीं शाकिब (260) ने पूरी कैरिबियाई टीम (53) से ज्यादा विकेट लिए हैं।
पहले वनडे में सबसे ज्यादा डेब्यू करने का रिकॉर्ड बना
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले मुकाबले में सात खिलाड़ियों (वेस्टइंडीज-6, बांग्लादेश-1) ने अपना डेब्यू किया। यह 1991 के बाद से दो पूर्ण सदस्य देशों के बीच किसी वनडे में सबसे ज्यादा डेब्यू का रिकॉर्ड है। बता दें साल 1991 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच कोलकाता में वनडे खेला गया था, जिसमें पहली बार प्रोटियाज टीम वनडे खेल रही थी। ऐसे में सभी 11 खिलाड़ियों का डेब्यू माना गया।
ऐसा रहा पहला मुकाबला
टॉस हारकर वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में सिर्फ 122 रनों पर ही ढेर हो गई। मेहमान टीम से काइल मेयर्स ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। उनके अलावा रोवमेन पॉवेल ने 28 जबकि कप्तान जैसन मोहम्मद ने 17 रनों का योगदान दिया। जवाब में मेजबान कप्तान तमीम इकबाल के 69 गेंदों में 44 रनों की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया। सीरीज का दूसरा मैच 22 जनवरी को ढाका में ही खेला जाएगा।