Page Loader
दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

Jan 22, 2021
05:19 pm

क्या है खबर?

ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 43.4 ओवर में सिर्फ 148 रन ही बना सकी। जवाब में बांग्लादेश ने तमीम इकबाल के अर्धशतक की मदद से तीन विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल किया। आइए एक नजर डालते हैं आज के मैच पर

बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया निराश

पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और 41 के टीम स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गए। इस बीच कजर्न ओटले (28) और जेसन मोहम्मद (11) के अलावा कोई ऊपरी क्रम का बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। निचले क्रम में रोवमान पॉवेल ने 41 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वहीं अलजारी जोसेफ ने 17 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से मेहंदी हसन ने 25 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।

उपलब्धि

शाकिब ने हासिल की ये उपलब्धि

लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब ने 50 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने ढाका के मैदान में 2,500 रनों का आंकड़ा भी पार किया। इस मुकाबले में दो विकेट लेने वाले शाकिब ने अब तक इस मैदान में 119 विकेट ले लिए हैं। वह किसी एक मैदान में 2,500 से अधिक रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

क्या आप जानते हैं?

तमीम इकबाल ने बनाया ये रिकॉर्ड

तमीम इकबाल ने 76 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना 48वां अर्धशतक बनाया। इसके अलावा तमीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा मुकाबला

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने रोवमेन पॉवेल के सर्वाधिक 41 रनों की बदौलत 148 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहंदी हसन ने चार जबकि शाकिब और मुस्ताफिजुर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में कप्तान तमीम इकबाल (50) और शाकिब (43*) की बदौलत बांग्लादेश ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद, अकील हुसैन और रिफर ने एक-एक विकेट लिए। वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 25 जनवरी को चटगांव में खेला जाएगा।