दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर बांग्लादेश ने सीरीज की अपने नाम, तमीम ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
गुयाना में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम मेहंदी हसन और नसुम अहमद की घातक गेंदबाजी से सिर्फ 35 ओवरों में 108 पर ही सिमट गई।
जवाब में बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (50*) के अर्धशतक की बदौलत एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से जीता बांग्लादेश
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराश किया और 69 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए। इसके बाद भी उनके विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। कैरेबियाई टीम से कीमो पॉल ने सर्वाधिक 25* रन बनाए। दूसरी तरफ बांग्लादेश से मेहंदी ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।
छोटे से लक्ष्य को मेहमान टीम ने तमीम के अर्धशतक की मदद से 21वें ओवर में हासिल किया। लिटन दास ने नाबाद 32* रन बनाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बांग्लादेश ने तीन में से शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज जीत ली है। इतिहास में पहला मौका है जब बांग्लादेश ने विदेशों में लगातार तीन वनडे सीरीज जीती हो। इससे पहले बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को उनके घर पर सीरीज में हराया था।
गेंदबाजी
नसुम और मेहंदी ने की कमाल की गेंदबाजी
दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मेहंदी हसन ने अपने आठ ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट लिए। इस बीच उन्होंने एक मेडेन ओवर भी किया।
मेहंदी के अब 60 मैचों में 71 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में शफीउल इस्लाम (70) को पीछे छोड़ा है।
अपना दूसरा वनडे खेल रहे नसुम ने अपने 10 ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर मेडेन किए।
तमीम
तमीम ने लगाया 53वां अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए तमीम ने 62 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके भी लगाए। यह उनके वनडे करियर का 53वां अर्धशतक है।
तमीम बांग्लादेश की ओर से वनडे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 227 वनडे मैचों में 36.95 की औसत से 7,909 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक भी लगाए हैं।
विनिंग स्ट्रीक
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता लगातार नौवां वनडे मैच
बांग्लादेश ने वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी 20वीं जीत (हार- 21) दर्ज की है।
दिलचस्प ये है कि बांग्लादेश ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपने पिछले लगातार 10 वनडे मैच जीते हैं। वनडे में पिछली बार वेस्टइंडीज ने 2018 में बांग्लादेश पर जीत हासिल की थी।
वहीं वेस्टइंडीज की धरती पर यह बांग्लादेश की सातवीं जीत है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ आठ वनडे जीते हैं।