LOADING...
पहले वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश ने पहले वनडे में जीत दर्ज की (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पहले वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स

Jul 11, 2022
12:53 pm

क्या है खबर?

गुयाना में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के खलल के कारण मैच 41-41 ओवरों का खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज ने निर्धारित ओवरों के बाद 149/9 का स्कोर बनाया। मेहमान बांग्लादेश ने महमुदुल्लाह की 41* रनों की पारी की मदद से चार विकेट खोकर 32वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच में एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

आसानी से जीता बांग्लादेश

वेस्टइंडीज ने 32 के स्कोर तक काइल मेयर्स (10) और शाई होप (0) के विकेट खो दिए। बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने शमराह ब्रूक्स ने 66 गेंदों में 33 रन बनाए। निचले क्रम में एंडरसन फिलिप ने 22 गेंदों में 21* रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। बांग्लादेश से शोरफुल इस्लाम ने सर्वाधिक चार विकेट (4/34) लिए। जवाब में बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (33), नजमुल हुसैन (37) और महमुदुल्लाह की पारियों से जीत दर्ज दी।

गेंदबाजी

मेंहदी और इस्लाम ने गेंदबाजी में किया कमाल

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इस्लाम ने आठ ओवरों में 34 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। उन्होंने एक ओवर मेडेन भी किया। वहीं मेहंदी हसन ने नौ ओवरों में किफायती इकॉनमी रेट से 36 रन देकर तीन अहम विकेट लिए, जिसके चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। इस बीच उन्होंने दो मेडेन ओवर किए।

उपलब्धि

मुस्ताफिजुर रहमान ने अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 250 विकेट पूरे किए

बांग्लादेश के प्रमुख गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने आठ ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट लिया। इस बीच उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों प्रारूपों को मिलाकर अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले बांग्लादेश के सिर्फ चौथे गेंदबाज बन गए हैं। बता दें उनसे पहले शाकिब अल हसन (631), मशरफे मुर्तजा (389) और अब्दुर रज्जाक (279) ये कारनामा कर चुके हैं।

विनिंग स्ट्रीक

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता लगातार नौवां वनडे मैच

बांग्लादेश ने वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी 19वीं जीत (हार- 21) दर्ज की है। दिलचस्प ये है कि बांग्लादेश ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपने पिछले लगातार नौ वनडे मैच जीते हैं। वनडे में पिछली बार वेस्टइंडीज ने 2018 में बांग्लादेश पर जीत हासिल की थी। वहीं वेस्टइंडीज की धरती पर यह बांग्लादेश की छठी जीत है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ आठ वनडे जीते हैं।