LOADING...
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: दूसरा वनडे जीतकर बांग्लादेश ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: दूसरा वनडे जीतकर बांग्लादेश ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
May 25, 2021
09:28 pm

क्या है खबर?

ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 103 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम (125) की बदौलत 246 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 141/9 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह बांग्लादेश ने हासिल की जीत

74 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश को रहीम (125) और महमुदुल्लाह (46) ने 87 रनों की साझेदारी करके संभाला। रहीम ने बांग्लादेश को 246 के स्कोर तक पहुंचाया। लक्षण संदकन ने श्रीलंका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका 141 रन ही बना सकी। गुनाथिलका (24) ने सबसे अधिक रन बनाए। मेहदी हसन (28/3) ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लिए।

शुरुआत

शुरुआत में लड़खड़ाई थी बांग्लादेश की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई थी। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही कप्तान तमीम इकबाल 13 रन बनाकर आउट हो गए। तीन गेंद बाद ही शाकिब अल हसन भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। 16वें ओवर तक 74 के स्कोर पर टीम अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। महमुदुल्लाह (41) और मुशफिकुर रहीम ने एक बार फिर टीम को संभालने का काम किया।

Advertisement

मुशफिकुर रहीम

रहीम ने लगाया शानदार शतक

बांग्लादेश ने 161 के स्कोर पर महमुदुल्लाह का विकेट गंवाया और पिर टीम का स्कोर 184/7 हो गया था। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद रहीम ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी टीम को 200 के स्कोर से पार पहुंचाया। रहीम ने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया और निचले क्रम के साथ अच्छी साझेदारी की। रहीम ने 127 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली और अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

Advertisement

टॉप ऑर्डर

एक बार फिर फेल हुआ श्रीलंका का टॉप ऑर्डर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर उन्हें धोखा दिया। 24 के स्कोर पर कप्तान कुशल परेरा पवेलियन लौट चुके थे। देखते ही देखते 30वें ओवर तक टीम का स्कोर 104/6 हो चुका था। टॉप ऑर्डर से दनुश्का गुनाथिलका ने सबसे अधिक 24 रन बनाए। पथुम निशंका ने भी 20 रन बनाए। चार बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

रिकॉर्ड्स

मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स

125 रनों की पारी के दौरान रहीम बांग्लादेश के लिए वनडे में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। रहीम 226 मैचों में 6,553 रन बना चुके हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन (6,451) को पीछे छोड़ा है। गेंद से दो विकेट लेने के साथ ही शाकिब ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। वह मशरफे मोर्तजा (269) के साथ संयुक्त रूप से बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Advertisement