पहला वनडे: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका में जीता अपना पहला वनडे, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
सेंचूरियन खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह बांग्लादेश की दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर पहली जीत है।
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए शाकिब अल हसन की 77 रनों की पारी की मदद से 314/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में मेजबान टीम 48.5 ओवर में 276 पर सिमट गई।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (41) और लिटन दास (50) की सलामी जोड़ी ने 95 रनों की साझेदारी की। हालांकि, टीम ने 124 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए।
इसके बाद शाकिब और यासिर ने चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश ने विकेटों के गिरने के बावजूद बड़ा स्कोर बनाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 36 के स्कोर तक तीन विकेट खोए। एडेन मार्करम और डेर डुसेन ने अर्धशतक लगाए लेकिन जीत नहीं दिला सके।
अर्धशतक
लिटन और यासिर ने लगाए अर्धशतक
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 67 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर का पांचवा अर्धशतक लगाया। यह उनका प्रोटियाज टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक है।
उन्होंने वनडे में 33.50 की औसत से 1,608 रन बना लिए हैं।
दूसरी तरफ यासिर अली ने अपने चौथे वनडे में 44 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।
जानकारी
मोर्गन से आगे निकले तमीम
बांग्लादेश के कप्तान तमीम ने 67 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम ने वनडे मैचों में 36.50 की औसत से 7,738 रन बना लिए हैं। उन्होंने रनों के मामले में इयोन मोर्गन (7,701) को पीछे छोड़ दिया है।
शाकिब
शाकिब ने बनाए ये रिकार्ड्स
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब ने 64 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। शाकिब के नाम अब 37.84 की औसत से 6,737 रन हो गए हैं।
वनडे में यह उनका 50वां अर्धशतक था। वह तमीम (51) के बाद 50 या इससे अधिक अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं।
शाकिब ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 474 रन बना लिए हैं।
यह प्रोटियाज के खिलाफ उनका पांचवां अर्धशतक था।
अर्धशतक
डेर डुसन और मिलर ने लगाए अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रसी वैन डेर डुसन ने 98 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया।
उन्होंने अपने वनडे करियर का 11वां और बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया।
डेविड मिलर ने सिर्फ 57 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली।
मिलर ने अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक लगाया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर पहली जीत दर्ज की है। इससे पहले बांग्लादेशी टीम को प्रोटियाज धरती पर नौ हार का सामना करना पड़ा था।