तीसरा वनडे जीतकर बांग्लादेश ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में जीती सीरीज, बने ये रिकार्ड्स

तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। पहली बार बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर वनडे सीरीज जीती है। सेंचूरियन में खेले गए मैच में तस्कीन अहमद की घातक गेंदबाजी (5/35) के चलते मेजबान टीम सिर्फ 154 पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने तमीम इकबाल के अर्धशतक (87*) की बदौलत 27वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका को 46 के स्कोर पर डिकॉक के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद प्रोटियाज बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की और निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए। बांग्लादेश से तस्कीन ने घातक गेंदबाजी करके 37 ओवरों में टीम को ऑलआउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका से जानेमन मलान ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। जवाब में तमीम और लिटन की जोड़ी ने 127 रन जोड़े और टीम ने आसान जीत दर्ज की।
तस्कीन ने नौ ओवर गेंदबाजी की और 35 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। वह वनडे में दक्षिण अफ्रीका की धरती में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका में किसी भी प्रारूप में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज बने हैं। यह SENA देशों में किसी भी बांग्लादेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बन गया है।
लगभग एक दशक के बाद किसी विदेशी तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका में फाइव विकेट हॉल लिया है। पिछली बार लसिथ मलिंगा ने 2012 में प्रोटियाज धरती में वनडे में पांच विकेट (5/54) झटके थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान तमीम इकबाल ने 52 गेंदों में अपने वनडे करियर का 52वां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर में 7,800 रनों का आंकड़ा भी पार किया और ऐसा करने वाले पहले बंगलदेश बने हैं। उन्होंने लिटन दास (48) के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को आसानी से जीत दिला दी। तमीम ने 14 चौकों की मदद से 82 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए।
यह बांग्लादेश की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर पर पहली सीरीज जीत (2-1) है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर पर बांग्लादेश को लगातार तीन वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराया है। इससे पहले बांग्लादेश को प्रोटियाज धरती पर 10 हार का सामना करना पड़ा था।