टी-20 विश्व कप, राउंड-1: ओमान के खिलाफ जीत हासिल करके बांग्लादेश ने जिंदा रखी अपनी उम्मीदें
टी-20 विश्व कप के राउंड वन के छठे मुकाबले में बांग्लादेश ने ओमान को 26 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने खुद को टूर्नामेंट में जीवित रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने नईम शेख (64) की शानदार पारी की बदौलत 153 रनों का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए जतिंदर सिंह (40) की पारी के बावजूद ओमान 127/9 का स्कोर ही बना सकी।
इस तरह बांग्लादेश को मिली जीत
बांग्लादेश ने नईम (64) और शाकिब (42) की बदौलत एक समय 14वें ओवर तक 101 रन बना लिए थे, लेकिन अंत में अच्छी फिनिश नहीं कर पाने के कारण वे 153 रनों पर सिमट गए। ओमान के लिए बिलाल खान (3/18) और फयाज बट (3/30) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। स्कोर का पीछा करते हुए ओमान के लिए जतिंदर (40) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका। बांग्लादेश के लिए शाकिब (3/28) और मुस्तफिजुर (4/36) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
बांग्लादेश के लिए खराब रही शुरुआत
ओमान के गेंदबाजों ने सधी हुई शुरुआत करते हुए बांग्लादेश को तेजी से रन नहीं बनाने दिया। पावरप्ले में बांग्लादेश केवल 29 रन ही बना सका था और उन्होंने दो विकेट भी गंवा दिए थे। लिटन दास एक जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और केवल छह रन बनाकर आउट हुए। मेंहदी हसन को प्रमोट करके तीन नंबर पर भेजा गया था, लेकिन वह चार गेंदों का सामना करने के बाद शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
शाकिब और नईम के बीच हुई 80 रनों की साझेदारी
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद शाकिब अल हसन और नईम ने बांग्लादेश की पारी को संभाला। शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी के बाद बीच के ओवर्स में दोनों ने तेजी से रन बटोरे। शाकिब 29 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलने के बाद रन आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने नईम के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी की। नईम ने 50 गेंदों में 64 रन बनाए।
शाकिब ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
42 रनों की पारी के दौरान शाकिब ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1,800 रन भी पूरे किए। 1,825 रनों के साथ अब शाकिब बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टी-20 विश्व कप में शाकिब के नाम 35 विकेट दर्ज हो गए हैं। वह उमर गुल (35) और अजंता मेंडिस (35) के साथ संयुक्त रूप से टी-20 विश्व कप में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।