
दूसरे टी-20 में भी बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ढाका में खेले गए दूसरे टी-20 में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को चार रन से हरा दिया है। बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने मोहम्मद नईम (39) की बदौलत 141/6 का स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम (65*) ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
लेखा-जोखा
इस तरह बांग्लादेश ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए नईम (39) और लिटन दास (33) ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। टीम ने फिर लगातार विकेट गंवाए, लेकिन महमुदुल्लाह (37*) ने टीम को 141/6 के स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
स्कोर का पीछा करते हुए लाथम (65*) को दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली और टीम को करीबी हार झेलनी पड़ी।
टॉम लाथम
लाथम ने लगाया पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
पारी के तीसरे ओवर में ही बल्लेबाजी करने आए कप्तान लाथम ने शानदार बल्लेबाजी की। लाथम ने 49 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह लाथम का पहला अर्धशतक है। 16वें ओवर तक 92/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही कीवी टीम को लाथम ने ही मुकाबला जीतने की कगार तक पहुंचाया था, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सके।
जानकारी
रविंद्र ने की शानदार गेंदबाजी
21 साल के बल्लेबाजी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने चार ओवर्स में केवल 22 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल किए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह रविंद्र का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है।
महमुदुल्लाह
महमुदुल्लाह ने पूरे किए 1,700 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 32 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल थे। इस दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,700 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में महमुदुल्लाह 23.97 की औसत के साथ 1,702 रन बना चुके हैं। तमीम इकबाल (1,701) को पीछे छोड़ते हुए वह बांग्लादेश के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।