LOADING...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश ने जीती ऐतिहासिक सीरीज, बनें ये अहम रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती पहली द्विपक्षीय सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश ने जीती ऐतिहासिक सीरीज, बनें ये अहम रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Aug 07, 2021
03:05 pm

क्या है खबर?

तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए बांग्लादेश ने उनके खिलाफ पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत ली है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 10 रनों से जीत हासिल की। बांग्लादेश द्वारा 128 रनों का लक्ष्य पाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे ओवर्स खेलने के बावजूद 117/4 का स्कोर खड़ा कर सकी थी। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स जो बांग्लादेश की सीरीज जीत के दौरान बने हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह बांग्लादेश ने जीता तीसरा टी-20

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने खराब शुरुआत की और पॉवरप्ले में 28 रन जोड़कर दो विकेट गंवा दिए थे। वहीं शाकिब अल हसन (26) और कप्तान महमुदुल्लाह (52) की बदौलत बांग्लादेश ने 128 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया मिचेल मार्श (51) और बेन मैकडरमोट (35) की पारियों के बावजूद पूरे ओवर खेलकर 117/4 ही बना सकी। बांग्लादेश से शौरिफुल इस्लाम ने 29 रन देकर दो विकेट लिए।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश ने जीती पहली सीरीज

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती है। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार छह सीरीज जीती थीं। टी-20 फॉर्मेट में दोनों देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने गंवाई लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज

पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया टी-20 फॉर्मेट में पांच द्विपक्षीय सीरीज गंवा चुका है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1-2, भारत के खिलाफ 1-2, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-3, वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-4 और अब बांग्लादेश के खिलाफ 0-3* से हार झेली है। अगस्त 2020 से खेले 19 में से केवल पांच मैचों में ही उन्हें जीत मिली है। गौरतलब है कि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कई टॉप खिलाड़ी टीम से दूर रहे हैं।

Advertisement

अन्य रिकॉर्ड्स

मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स

चार या उससे अधिक विकेट शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सबसे छोटा असफल रन चेज हो गया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 158 का स्कोर हासिल करने में असफलता हासिल की थी। टी-20 में स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठवें मैच में हार झेली है। दूसरी ओर बांग्लादेश ने अपने सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया है। मुस्तफिजुर रहमान ने चार ओवर्स में केवल नौ रन खर्च किए।

नाथन एलिस

टी-20 डेब्यू में हैट्रिक वाले पहले गेंदबाज बने एलिस

अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली। अपने चौथे ओवर की आखिरी तीन गेंदों में उन्होंने क्रमशः महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन के विकेट लिए। एलिस टी-20 अंतरराष्ट्रीय के डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह ब्रेट ली (2007) और एश्टन एगर (2020) के बाद टी-20 में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बने हैं।

Advertisement