टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
ढाका में खेले गए पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 23 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 131 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई। बांग्लादेश से नसुम अहमद ने सर्वाधिक चार विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि, मोहम्मद नईम (30), शाकिब अल हसन (36) और अफीफ हुसैन (23) की बदौलत मेजबान टीम ने 131 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में नसुम (4/19) की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया लड़खड़ा गई। मेहमान टीम से मिचेल मार्श ने संघर्ष किया और 45 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली।
रनों के मामले में शाकिब ने धोनी को पीछे छोड़ा
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब ने 33 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए। उनकी पारी का अंत हेजलवुड ने पारी के 17वें ओवर में बोल्ड करके किया। शाकिब के अब 80 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.77 की औसत से 1,640 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में सुरेश रैना (1,605), क्विंटन डी कॉक (1,605), मार्लन सैमुअल्स (1,611) और एमएस धोनी (1,617) को पीछे छोड़ दिया है।
नसुम अहमद ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अपना पांचवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे नसुम अहमद ने 19 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें मार्श और मैथ्यू वेड के विकेट शामिल थे। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।
स्टार्क ने पूरे किए 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने चार ओवर्स के कोटे में 33 रन देकर दो विकेट लिए। उनके नाम अब 40 मैचों में 21.7 की औसत से 50 टी-20 विकेट हो गए हैं। स्टार्क टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने विकेटों के मामले में पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 48 विकेट लिए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार ऑस्ट्रेलिया से जीता बांग्लादेश
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में यह बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत है। इससे पहले चार टी-20 मैच खेले गए थे और सभी ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे।