दूसरा वनडे: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज पर किया कब्जा, मैच में बने ये रिकार्ड्स
चटगांव में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने लिटन दास (136) के शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों के बाद चार विकेट खोकर 306 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान रहमत शाह (52) और नजीबुल्लाह जदरान (54) के अर्धशतक के बावजूद 218 पर ही सिमट गई।
ऐसा रहा मुकाबला
बांग्लादेश ने 10 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। वहीं मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने तीसरे विकेट के लिए 202 रनों की साझेदारी की और बांग्लादेश ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगानिस्तान ने 34 के स्कोर तीन विकेट लिए। हालांकि, पारी की शुरुआत करने आये रहमत और मध्यक्रम में जादरान ने अर्धशतक लगाए लेकिन जीत नहीं दिला सके। बांग्लादेश से तस्कीन और शाकिब ने दो-दो विकेट लिए।
लिटन ने लगाया पांचवा शतक
पारी की शुरुआत करने आए लिटन ने अपने वनडे करियर का पांचवा शतक 107 गेंदों में पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से रहीम का अच्छा साथ मिला जिसके चलते उन्होंने टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचाया। लिटन ने 126 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 136 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लिटन तीसरे विकेट के रूप में 285 के स्कोर पर आउट हुए। उनका विकेट फरीद अहमद ने लिया।
दूसरे सर्वाधिक रन वाले बांग्लादेशी बने रहीम
अनुभवी रहीम आज बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने अपने वनडे करियर का 41वां अर्धशतक 56 गेंदों में लगाया। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए रहीम ने 93 गेंदों में 86 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए। रहीम के अब 229 वनडे में 37.26 की औसत से 6,670 रन बना लिए हैं। वह रनों के मामले में शाकिब (6,630) को पीछे छोड़कर बांग्लादेश से दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीता सातवां वनडे
दोनों टीमों के बीच यह 10वीं आपसी भिड़ंत थी, जिसमें बांग्लादेश ने अपनी सातवीं जीत का दावा किया है। विशेष रूप से यह अफगानिस्तान पर बांग्लादेश की लगातार चौथी वनडे जीत है।