बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप के लिए मुस्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 की तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
BCB ने टीम के स्पिन विभाग को मजबूती प्रदान करने के लिए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर मुस्ताक अहमद को अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
मुस्ताक अब अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे।
बयान
मुस्ताक ने क्या दिया बयान?
बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद मुस्ताक ने कहा, "स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं इस भूमिका के लिए उत्सुक हूं और अपने अनुभव को खिलाड़ियों तक पहुंचाना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के खिलाड़ी किसी को भी हरा सकते हैं, क्योंकि उनके पास क्षमता, संसाधन और प्रतिभा तीनों हैं। मैं खिलाड़ियों में यह विश्वास जगाने की कोशिश करूंगा।"
जानकारी
रंगना हेराथ की जगह लेंगे मुस्ताक
BCB ने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ की जगह मुस्ताक को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। हेराथ जून 2021 से टीम के साथ जुड़े हुए थे। मुस्ताक अब मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे के साथ टीम को कोचिंग देने का काम करेंगे।
अनुभव
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच रह चुके हैं मुस्ताक
मुस्ताक को कोचिंग का लंबा अनुभव है। वह साल 2008 से 2014 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं।
उन्होंने साल 2014 से 2016 और 2020 से 2022 तक दो बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी सलाहकार के रूप में भी काम किया है।
मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 144 वनडे और 52 टेस्ट मैच खेले हैं। वह 1992 का वनडे विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे।