
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप का 16वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मंगलवार, 11 जून को दोपहर 03:00 बजे से ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
दोनों ही टीमों ने अभी तक विश्व कप में एक-एक मैच जीता है। लेकिन पाक के खिलाफ मैच रद्द होने के कारण श्रीलंका के पास तीन प्वाइंट हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें श्रीलंका काफी आगे है। दोनों टीमों ने विश्व कप में कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें तीनों ही मैच श्रीलंका ने जीते हैं।
वनडे क्रिकेट में ये दोनों टीमें अब तक 45 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 36 मैच श्रीलंका ने जीते हैं, तो सिर्फ सात मैचों में बांग्लादेश को जीत नसीब हुई है। साथ ही दो मैचों का कोई परिणाम नहीं रहा है।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है श्रीलंका
धनंजय डी सिल्वा की खराब फॉर्म और नुवान प्रदीप की चोट के कारण श्रीलंका कुछ बदलाव के साथ बांग्लादेश का सामना कर सकती है।
लाहिरु थिरुमाने और दिमुथ करुणारत्ने पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर कुसल परेरा और चार नंबर पर कुसल मेंडिस का खेलना तय है।
मिडिल ऑर्डर में एंजलो मैथ्यूज़, मिलिंदा सिरिवर्दना, जीवन मेंडिस और थिसारा परेरा बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और इसुरु उदाना की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
सरकार और तमीम एक बार फिर कर सकते हैं पारी की शुरुआत
बांग्लादेश के लिए इस मैच में तमीम इकबाल और सौम्या सरकार ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर शाकिब अल हसन और चार नंबर पर मुशफिकुर रहीम का खेलना तय है।
इसके बाद पांच नंबर पर मोहम्मद मिथुन और छह नंबर पर महमुदुल्लाह बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वहीं मोसाद्देक हुसैन और सैफुद्दीन फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
गेंदबाज़ी में ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज के साथ तेज़ गेंदबाज़ मशरफे मुर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान एक्शन में दिख सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, मुसद्दक हुसैन, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और मशरफे मुर्तजा (कप्तान)।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरुमाने, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज़, मिलिंदा सिरिवर्दना, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और इसुरु उदाना।
DREAM XI
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: हमारी बेस्ट DREAM XI
विकेटकीपर- कुसल परेरा।
बल्लेबाज़- तमीम इकबाल, एंजलो मैथ्यूज़ और दिमुथ करुणारत्ने।
ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन (कप्तान), मोसद्दक हुसैन और थिसारा परेरा।
गेंदबाज़- लसिथ मलिंगा (उप-कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, सैफुद्दीन और सुरंगा लकमल।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।