रणजी ट्रॉफी: 13 साल बाद फाइनल में पहुंचा बंगाल, सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराया

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए 2019-20 रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बंगाल ने कर्नाटक को 174 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 13 साल के बाद बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले बंगाल ने 2006-07 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। बंगाल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाकर कर्नाटक के सामने 352 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में कर्नाटक 177 रनों पर सिमट गया।
बंगाल के लिए पहली पारी में नाबाद 149 रन बनाने वाले अनुस्तप मजूमदार को 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया। मजूमदार ने अपनी शतकीय पारी में 21 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा दूसरी पारी में भी मजूमदार ने 108 गेंदो में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान मजूमदार के बल्ले से चौके निकले। मजूमदार के अलावा बंगाल के लिए दूसरी पारी में सुदीप चटर्जी ने भी 45 रनों की अहम पारी खेली।
बंगाल के लिए पहली पारी में 21 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ईशान पोरेल ने पांच विकेट लिए। पोरेल ने 13 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट लिए। पोरेल की घातक गेंदबाज़ी के आगे कर्नाटक की टीम पहली पारी में सिर्फ 122 रनों पर ढ़ेर हो गई। इसके बाद पोरेल ने दूसरी पारी में भी 58 रन देकर दो विकेट चटकाए। बंगाल के लिए दूसरी पारी में 26 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने छह विकेट झटके।
सेमीफाइनल के लिए कर्नाटक टीम से जुड़े केएल राहुल दोनों पारियों में फेल रहे। पहली पारी में राहुल ने 26 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके। दूसरी पारी में पोरेल ने राहुल को पगबाधा आउट किया।
बंगाल ने पहली पारी में अनुस्तप मजूमदार (149*) के शतक की बदौलत 312 रन बनाए। इसके जवाब में कर्नाटक की टीम पहली पारी में सिर्फ 122 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में बंगाल ने 161 रन बनाए और कर्नाटक के सामने 352 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में कर्नाटक की टीम 177 रनों पर ढ़ेर हो गई। मैच में मुकेश कुमार ने आठ और ईशान पोरेल ने सात विकेट चटकाए। वहीं आकाश दीप ने पांच विकेट लिए।
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 09 मार्च से खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में बंगाल के लिए रिद्धिमान साहा भी उपलब्ध रहेंगे। बंगाल के साथ दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी।