बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: नजमुल हुसैन शांतो ने जमाया टेस्ट करियर का चौथा शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन नजमुल हुसैन शांतो ने शानदार शतक जमा दिया।
यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा। इससे पूर्व उन्होंने पहली पारी में भी शतक जमाया था।
शांतो ने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए शानदार पारी खेली।
आइए शांतो की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही शांतो की पारी और साझेदारी
शांतो इस मुकाबले की दोनों पारियों में लाजवाब बल्लेबाजी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके हैं।
उन्होंने पारी में 82.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 151 गेंदों में 124 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके भी जमाए।
शांतो ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी जाकिर हसन (71) के साथ मिलकर 199 गेंदों में 173 रनों की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाते हुए बढ़त में और इजाफा किया।
रिपोर्ट
शांतो का टेस्ट करियर
शांतो ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं। 44 पारियों में वह अब तक 29.84 की औसत से 1,283 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 1 बार नॉटआउट भी रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन रहा है।
शांतो ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2017 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है शांतो का प्रदर्शन?
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शांतो का अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है।
इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 1 टेस्ट मैच में 135.00 की औसत और 82.82 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं।
146 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जमाए हैं। इस टीम के खिलाफ वह अब तक 38 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
इस एलीट क्लब का हिस्सा बने शांतो
ढाका टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही शांतो ने एलीट क्लब में अपनी जगह बना ली है।
शांतो एक टेस्ट मैच में 2 शतक पूरा करने वाला केवल दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने पूर्व कप्तान मोमिनुल हक की बराबरी हासिल कर ली है। हक ने श्रीलंका के खिलाफ 2018 के चटगांव टेस्ट में 176 और 105 के स्कोर बनाए थे।
शांतो अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दो शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं।