बॉल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नहीं बरती नरमी, स्मिथ और वॉर्नर पर बैन बरकरार
मंगलवार को बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर लगे बैन को लेकर रिव्यू बैठक हुई। इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए इन तीनों पर लगे बैन को कम करने की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन की मांग को खारिज कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ''सभी पक्षों का फैसला सुनने के बाद समिति का फैसला है कि बॉल टेंपरिंग विवाद में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर लगा बैन बरकरार रहेगा।''
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने की थी बैन को कम करने की मांग
बॉल टेंपरिंग मामेल की जांच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक स्वतंत्र समिति का गठन किया था। समिति ने बॉल टेंपरिंग की घटना के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की हर हाल में जीत हासिल करने की सोच को ज़िम्मेदार बताया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें समिति की रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) ने इसे कड़ा फैसला बताते हुए, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से इन तीनों खिलाड़ियों पर लगे बैन को कम करने की मांग की थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया था बैन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को दोषी मानते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल और बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया था। कुछ दिनों पहले आई खबरों में बताया जा रहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बैन को कम कर सकता है। लेकिन मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह स्पष्ट कर दिया कि इन तीनों खिलाड़ियों पर लगा बैन कायम रहेगा।
क्या था बॉल टेंपरिंग का मामला?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज़ निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया। टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को खुरदरा करने के लिए किया था, जिससे गेंदबाज़ों को आसानी से स्विंग मिल सके।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं होंगे स्मिथ और वॉर्नर
आपको बता दें कि बॉल टेंपरिंग मामले में बैनक्रॉफ्ट पर लगा 9 महीने का बैन दिसम्बर में खत्म हो जाएगा। वहीं स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगा एक-एक साल का बैन मार्च के आखिर में खत्म होगा।